यज्ञशाला

यज्ञशाला

नाद योगी की जीवित समाधि के स्थान में निर्मित चन्द्रशेखर महादेव मंदिर के उत्तर पास ही एक सुन्दर यज्ञशाला बनी हुई है, जिसमें हवन एवं यज्ञ का अनुष्ठान समय-समय पर बराबर चलता रहता है। प्रत्येक नवरात्र में यहाँ होम और हवन का चण्डी पाठ के साथ ही विशेष आयोजन होता है। ऐसा माना जाता है कि यहाँ माँ पाटेश्वरी को साक्षी मानकर विधिवत् प्रज्ज्वलित अग्नि में समर्पित आहुतियाँ अभीष्ट फल प्रदान करने वाली होती है।