श्री पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन के पीछे मंदिर चबूतरे पर ही मठ एवं मंदिर में निवास करने वाले योगेश्वरों के लिए सन्त निवास का पुनर्निमाण ब्रह्मलीन महंत महेन्द्रनाथ जी महाराज ने लगभग पूरा करा लिया था जिसे वर्तमान महंत श्री मिथिलेश नाथ योगी जी ने सम्यक रूप से परिपूर्ण कर भव्य रूप प्रदान किया है। इसी सुसज्जित सन्त निवास में साधक और योगीजन विधि-विधान पूर्वक निवास करते हुए योग, अध्यात्म और माता जी की विधिवत् पूजा हेतु तपस्वी जीवन का अभ्यास करते हैं।