शक्तिपीठ के बारे में

महामाया पाटेश्वरी-स्तवन

ब्रह्मादयोऽपि तव मूर्तिमनन्तभेदैः, प्रानर्चुरर्चनपराः परमार्थबुद्धया।
सृष्ट्याद्यकर्तृकतया विभया विभासि, पाटेश्वरि ! तवमसि भक्तजनस्य सिद्धिः ।
ऋद्धिः सतां भवतु सा परमोदयानां, दानेन दीर्घतपसा परिसेविता त्वम् ।
पूर्णेन्दुमण्डलसमानमुखेन भासि, पाटेश्वरि ! त्वमसि मे भवभूतराशिः ।।

हे भगवती पाटेश्वरी! परमार्थ की सिद्धि के लिए ब्रह्मा आदि ने अनन्त प्रकार से आपकी मूर्ति की भक्तिपूर्वक अर्चना की। सृष्टि की आदिकर्मीरूपी विभाशक्ति से आप समलंकृत हैं तथा अपने उपासकों को सिद्धि प्रदान, करती हैं। दीर्घ तपस्या और दान (पुण्यकर्म) के द्वारा परिसेवित होकर आप सज्जनों के परमोदय की सम्पन्नता बनें। हे पाटेश्वरी! आप पूर्ण चन्द्रमण्डल के समान मुख से प्रकाशयुक्त हैं और मेरे सांसारिक ऐश्वर्य की राशि हैं।

आगे पढ़ें

पीठाधीश्वर, श्री माँ पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर, देवीपाटन

देवीभागवत, स्कन्द और कालिका आदि पुराणों तथा शिव-चरित्र आदि तान्त्रिक ग्रंथों में विभिन्न शक्तिपीठों, उपपीठों का वर्णन व उल्लेख मिलता है। पिता प्रजापति दक्ष के यज्ञ में पति देवाधिदेव शिव का भाग और स्थान न देखकर उनके अपमान से क्षुब्ध जगदम्बा सती द्वारा प्राण त्याग दिये जाने पर इस दुर्घटना से कुद्ध महादेव भगवान शिव दक्ष यक्ष को नष्ट कर मोहावेश में सती के शव को कन्धे पर रखकर उन्मत्त के समान घूमने लगे, जिसके कारण संसार चक्र में व्यवधान उत्पन्न हो गया, तब भगवान विष्णु ने शिव मोह शांति तथा साधकों के कल्याण के दृष्टिगत सती के शव के विभिन्न अंगों को चक्र सुदर्शन से क्रमशः काट-काटकर कर्मभूमि भारत के विभिन्न स्थलों पर गिरा दिया। पृथ्वी पर जहाँ-जहाँ देवी माँ का अंग गिरा, वहाँ-वहाँ तत्तत् शक्तिपीठ स्थापित हुए। देशभर में फैले प्रधान एवं प्रमुख शक्तिपीठों की कुल संख्या ११ ही है, किन्तु कहीं-कहीं यह ५२ और ५३ भी मिलती है। इतना ही नहीं उपांगों और आभूषणों के गिरने के स्थानों को भी सम्मिलित कर लेने पर पीठों-उपपीठों सहित यह संख्या १०८ भी मिलती है। देवीपाटन, तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर स्थित श्री माँ पाटेश्वरी देवी का मंदिर भी उक्त शक्तिपीठों में परिगणित एक सुप्रसिद्ध प्राचीन शक्तिपीठ है, जहाँ वामस्कन्ध सहित भगवती सती का पाटम्बर गिरा था। इसीलिए यहाँ स्थापित शक्तिपीठ की देवी का नाम पाटेश्वरी है और उनके नाम पर ही इस पत्तन (पाटन-नगर) का नाम देवी-पाटन है।....

आगे पढ़ें

प्राचीन श्लोक

पटेन सहितः स्कन्धः, पपात यत्र भूतले। तत्र पाटेश्वरी नाम्ना ख्यातिमाप्ता महेश्वरी।।

आगे पढ़ें

हमारे आदरणीय

हमारे आदरणीय

युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत

दिग्विजयनाथ जी महाराज

गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत

श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज

महंत

श्री मिथिलेश नाथ जी महाराज

विथिका

चित्र विथिका

दर्शनीय
दर्शनीय
दर्शनीय
दर्शनीय
दर्शनीय
दर्शनीय
दर्शनीय
दर्शनीय
दर्शनीय
दर्शनीय
दर्शनीय