देवीपाटन मंदिर के प्रसंग में यहाँ लगने वाले चैत्र नवरात्र के मेले का उल्लेख अवश्यम्भावी है। यहाँ प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवर्षाप्रारम्भ के साथ ही वासन्तिक नवरात्र के अवसर पर बड़ा विशाल मेला लगता है जो लगभग एक महीने तक चलता है। देश के कोने-कोने से, नेपाल से भी भारी संख्या में लोग यहाँ माई पाटेश्वरी के दर्शनार्थ आते हैं और तरह-तरह की दुकानों के अलावा खेल-तमाशे और थियेटर भी आते हैं। दूध और कृषि के लिए उपयोगी पशुओं के क्रय-विक्रय का भी इस अवसर पर बड़ा कारोबार होता है। यह उत्तरांचल में लगने वाला सबसे बड़ा धार्मिक मेला है।